पन्ना की रत्नगर्भा धरती कब किसे रंक से राजा बना दे इसका कोई ठिकाना नहीं है. मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरे निकलते है. दुनिया भर में कीमती हीरों की खदानों के लिये प्रसिद्ध पन्ना में तीन लोगों की किस्मत उस समय चमक उठी जब उसे हीरा खदान से हीरा मिल गया. पन्ना की रत्नगर्भा धरती कब किसे रंक से राजा बना दे इसका कोई ठिकाना नहीं है. मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरे निकलते है. दुनिया भर में कीमती हीरों की खदानों के लिये प्रसिद्ध पन्ना में तीन लोगों की किस्मत उस समय चमक उठी जब उसे हीरा खदान से हीरा मिल गया. तीनों लोग 8 हीरे लेकर हीरा कार्यलय जमा करने पहुंचे.
इन तीन लोगों को मिले हीरे
बता दें कि बेशकीमती हीरों की वजह से देश दुनिया में विश्वविख्यात पन्ना की धरती में खदानों के अलावा पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते में पड़े हीरे भी मिल रहे हैं. आज हीरा कार्यालय पन्ना में शमशेर खान आगरा मोहल्ला ने हीरापुर टपरियन खदान से प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं. जिसमें एक हीरा 4.14 कैरेट, दूसरा हीरा 3.23 कैरेट का हीरा जमा किया गया.