पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती में आर्थिक तंगी से जूझ रहे छतरपुर के दो लोगों को मालामाल कर दिया है दससू कोदर निवासी गड़ा गांव को हीरापुर tipriyan खदान से 3,40 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है वही पत्थरगुवा गांव निवासी वृंदावन रैकवार को 4,86 कैरेट का नायाब गिरा पड़ा मिला है3,40 कैरेट वजन हीरे की कीमत 8 से 10 लाख रुपए आंकी जा रही है 4,86 कैरेट के उज्जवल हीरे की कीमत 20 लाख से अधिक है फिर धारकों ने बुधवार को नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में आकर हीरा जमा कर दिया है