पुराने शहर के चौक बाजार और जुमेराती ही नहीं बल्कि न्यू मार्केट और 10 नंबर पर भी ग्राहकों को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल रही है चौक क्षेत्र में दिनभर आने वाली 30000 गाड़ियां में से सिर्फ 7500 को ही पार्किंग में जगह मिल रही है न्यू मार्केट में 25000 गाड़ी आ रही है लेकिन इसमें 12000 को ही पार्किंग मिल रही है 10 नंबर बाजार में भी हालात ठीक नहीं है यहां लगभग 15000 बनाते हैं लेकिन आधे नो पार्किंग में रहते हैं कुल मिलाकर शहर के इन तीनों प्रमुख बाजारों में दिनभर में 70000 गाड़ियां आ रही हैं इनमें से 40000 को वर्किंग में जगह नहीं मिल रही व्यापारियों का अनुमान है कि यदि पार्किंग की व्यवस्था बन जाए तो केवल 50 परसेंट जबकि न्यू मार्केट और 10 नंबर में 25 परसेंट बिजनेस पड़ सकता है भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तेज कुल पाल सिंह पाली कहते हैं कि बाजारों में पार्किंग नहीं होने का असर व्यापार पर पड़ने लगा है चौक बाजार में परिवार के साथ आने वाले ग्राहकों ने यहां खरीदारी बंद कर दी है फोर व्हीलर से आने वाले 70 परसेंट और टू व्हीलर से आने वाले 30 परसेंट ग्राहक अब यहां नहीं आ रहे हैं सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मित्तल कहते हैं कि यदि पार्किंग सुविधा मिल जाए तो 50% बिजनेस बढ़ सकता है निगम कमिश्नर बीएस चौधरी कॉलसानी ने कहा कि पुराने शहर में पार्किंग बड़ा चैलेंज है हम जल्द व्यापारियों से चर्चा कर हल निकालेंगे न्यू मार्केट बस नंबर में बुधवार को पार्किंग स्थल व्यवस्थित करने को कहा है
यहां मल्टी लेवल पार्किंग की मांग”
10 नंबर मार्केट में 700 वाहनों की पार्किंग की जगह है यहां पूरे मार्केट में सड़क पर गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी रहती हैं मैं शहर के इस सबसे प्रमुख बाजार में नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने ग्राहकों की मजबूरी है यहां भी पार्किंग स्थल पर झांकी बनी थी जो अभी भी खाली नहीं हुई है नतीजा दिक्कतें और बढ़ रही है 10 नंबर मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के महासचिव हरीश चोईथानी ने कहा कि हमने मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की मांग रखी है इससे कुछ समाधान हो सकता है