मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आए तो विमानतल पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन यानी इंदौर की ताई भी उनका अभिवादन करने आई थीं
श्री महाकाल का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री इंदौर पहुंचे थे। विमान तल पर इंदौर के नेताओं ने उनका अभिवादन किया। मोदी ने इस दौरान सभी का नमस्कार कर अभिवादन स्वीकार किया और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से बात की। हम बताते हैं कि उन दोनों के बीच क्या बात हुई।
दरअसल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आए तो विमानतल पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन यानी इंदौर की ताई भी उनका अभिवादन करने आई थीं। ताई को देखकर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराए और पूछ लिया कि ताई आप पहले से दुबली नजर आ रही हैं। क्या आपने वजन कम किया है। ताई ने कहा कि अपने आप वजन कम हुआ। मैंने अलग से इसके लिए कुछ नही किया।
इस छोटी सी मुलाकात के बाद मोदी लाउंज की तरफ बढ़ गए। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट ने स्वागत किया। उज्जैन से जब मोदी इंदौर विमानतल पर आए तब भी दोनों मंत्री विमानतल पर मौजूद थे।
पहले एक बार पूछा था आप तो दिल्ली को भूल गईं
सालभर पहले भी प्रधानमंत्री इंदौर आए थे तो उन्होंने विमानतल पर ताई को देख कर कहा था कि ताई आप तो दिल्ली को भूल ही गई। तब ताई ने कहा कि अब ज्यादा समय इंदौर में ही रहती हूं।