वीरांगना महारानी दुर्गावती प्रतिमा गुलौआताल जबलपुर में लगाने की मांग करते हुए आदिवासी संगठन जबलपुर।🌻🍹🌻
माननीय महापौर महोदय
जबलपुर के कार्यालय में
आज दिनांक 11/10/2022 को आदिवासी संयुक्त समिति जबलपुर के तत्वावधान में वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा गुलौआताल में लगाया जाये।गोंड समाज महासभा जबलपुर 16 जून 2018 से क्रमिक भूख हड़ताल किया था।24 जून 2018 को वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी पेनवासी मनमोहन शाह बट्टी जी पूर्व विधायक अमरवाड़ा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी।
माननीय श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी राज्यसभा सांसद
माननीय श्री तरूण भानोत विधायक पश्चिम क्षेत्र पूर्व वित्तमंत्री मध्यप्रदेश शासन।
उपस्थिति रहे
श्री संजय राठौर पूर्व पार्षद
वीरसावरकर वार्ड गढ़ा जबलपुर के माध्यम से गुलौआताल में तथाकथित लोगों ने किसी महापुरुष की प्रतिमा रखी गई थी। जिसका विरोध किया गया था। और गोंड समाज महासभा के पेनवासी एस.एस.तेकाम जी जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा जबलपुर के नेतृत्व में क्रमिक भूख हड़ताल किया गया था।आज दिनांक
11/10/2022 को सुश्री रूक्मिणी गोंटिया प्रदेश सचिव आदिवासी सबरी संघ
राजेन्द्र सिंह तेकाम संजू ठाकुर अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद अध्यक्ष जिला जबलपुर
श्री भानु तेकाम जी
जिला सचिव जबलपुर उपस्थित रहे।।
सूचनार्थ प्रेषित
महेश कुमार वट्टी
प्रदेश सचिव
गोंड समाज महासभा जबलपुर