मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शाह की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में हिंदी माध्यम में मेडिकल पाठ्यक्रम की शुभारंभ करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का भोपाल में शुभारंभ करेंगे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन होगा यह हिंदी के प्रति हीन भावना और असमर्थता कीधारणा बदलने और मातृभाषा को स्थापित करने का कार्यक्रम है यह इस विचार को व्यवहार में लाने की दिशा में उठाया गया कदम है कि जीवन में हिंदी माध्यम से भी आगे बढ़ा जा सकता है हमारे लिए गर्व का विषय है कि इस क्रांति की शुरुआत मध्य प्रदेश से हो रही है मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शाह की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में हिंदी माध्यम मेडिकल पाठ्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि शिक्षा का माध्यम मातृभाषा ही होना चाहिए विद्यार्थी अंग्रेजी अवश्य सीखे प्रशिक्षण ग्रेजी में ही संभव है इस विचार से मुक्ति जरूरी है हिंदी में पढ़ाई के लिए देश में आत्मविश्वास पैदा करना आवश्यक है यह अंग्रेजी न जानने वाले बच्चों की जिंदगी बदलने का अभियान है कार्यक्रम पूर्ण भव्यता और दिव्यता के साथ किया जाए मातृभाषा के आग्रह हिंदी प्रेमी शिक्षक तथा विद्यार्थी कार्यक्रम में उत्साह और आनंद के भाव से सम्मिलित हो मेडिकल के साथ इंजीनियरिंग तकनीकी शिक्षा की पुस्तकें भी हिंदी में विकसित की जा रही है प्रदेश में हो रही इस पहल की गूंज पूरे देश में होगी और आशा है कि अन्य प्रदेश भी इस दिशा में कदम उठाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *