भोपाल की प्रेम कुमारी सैनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 101 दिन में हाथ से लिखे रामायण राम मंदिर को समर्पित अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को यह रामायण समर्पित करना ही संकल्प है यह कहना है 101 दिन मैं रामायण लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली 25 साल की प्रेम कुमारी सैनी का वाल्मीकि जयंती से 1 दिन पहले हाथ से लिखी इस रामायण को लोगों के सामने लाया गया संस्कृत में लिखी वाल्मीकि रामायण की यह पहली हाथ से लिखी गई कॉपी है प्रेम कुमारी विश्व की पहली महिला हैं जिन्होंने संस्कृत भाषा में हाथ से रामायण लिखी है प्रेम कुमारी ने कहा कि ऐसा करने का इंस्पिरेशन उन्हें अपने गुरु सुनील जोसेफ ने दिया इस मौके पर यहां उपस्थित नेहा तिवारी ने कहा कि प्रेम कुमारी के साथ हमारा साथ हमेशा रहेगा और महिलाओं की सुरक्षा और सफलता के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे यह रामायण 12 किलो की है और इसकी मोटाई 15 इंच है रामायण में हैंडराइटिंग का ख्याल रखा है ताकि रामायण को कोई भी व्यक्ति आसानी से पढ़ सके