मैनिट परिसर के अंदर युवा भाग टी 1234 घूम रहा है बाघ के दाखिल होने की सूचना के छठवें दिन शनिवार को इसकी पहचान हुई है लेकिन घबराने की बात इसलिए नहीं है क्योंकि यह मैनिट के दफ्तर बा हॉस्टल से करीब 1 किलोमीटर दूर तालाब के किनारे हैं यह तालाब खुशीलाल अस्पताल से सटा है और मैनिट की बाउंड्री वाल टूटी है जहां से यह दाखिल हुआ है यह बीते सोमवार रात को दिखाई दिया था बाघ पूर्व में दो मवेशी को जख्मी कर चुका है एक का शिकार भी कर चुका है वन अधिकारियों ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे का स्थान बदल दिया है बाघ की सुरक्षा के लिए यहां 10 ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं मैं निट प्रबंधन के सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है सुरक्षा के लिए चार टीमें बनाई गई है इनमें से दो-तीन दिन में वधू टीम रात में गश्त कर रही है इनमें 50 वन कर्मी शामिल है
छात्रों का भय दूर करेंगे अधिकारी
बाघ की मौजूदगी को लेकर मैनिट के छात्रों में छात्रों मै कई तरह की चर्चा है कुछ छात्र डरे है वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रविवार से शिविर लगाकर छात्रों का भी दूर करेंगे उन्हें बाग से सतर्क रहने के तरीके बताए जाएंगे