युवा पीढ़ी को खोखला करने वाले इस गतिविधि के विरुद्ध अभियान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए युवा पीढ़ी को खोखला करने वाले इस गतिविधि के विरुद्ध सदन अभियान चलाते हुए स्कूल कॉलेज के आसपास बनी छोटी-छोटी दुकानों से लेकर संगठित माफिया तक कड़ी कार्यवाही की जाए नशे की गतिविधियों को संरक्षण देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा खुफिया तंत्र को सक्रिय और बीट का व्यवस्था को सशक्त करते हुए ड्रग्स अवैध शराब और नशे की अन्य सामग्री के अवैध कारोबार को जड़ से नष्ट किया जाए अवैध गतिविधियों की जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की जाएगी और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने निवास कार्यालय पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे एसीएस ग्रह डॉक्टर राजेश राजौरा उज्जैन से वर्चुअल सम्मिलित हुए