विदाई के पहले मानसून पिछले तीन दिन से मध्यप्रदेश के कई जिलों को खूब भिगो रहा है। शुक्रवार रात भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। शनिवार को भी प्रदेश के 25 जिले भीग सकते हैं। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम की वजह से ऐसा होगा।मध्यप्रदेश में शनिवार को इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल-जबलपुर में रिमझिम बारिश के आसार हैं। पिछले 48 घंटे से प्रदेश भर में कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है, इसलिए बारिश हो रही है
मौसम विभाग का कहना है, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, भिंड, मुरैना, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, छतरपुर, डिंडोरी और छिंदवाड़ा में तेज बारिश के आसार हैं। रीवा, सागर और शहडोल आदि जगह बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है।
24 अक्टूबर तक इन संभाग/जिलों में बारिश का अलर्ट
- 9 अक्टूबर: ग्वालियर, बुंदेलखंड, बघेलखंड, भोपाल और नर्मदापुरम
- 9 से 12 अक्टूबर: भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, बघेलखंड, इंदौर और महाकौशल
- 12 से 15 अक्टूबर: बुंदेलखंड, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, बैतूल और खंडवा में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश
- 15 और 18 अक्टूबर: गुना, अनूपपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर और छिंदवाड़ा
- 18 से 21 अक्टूबर: बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह
- 21 से 24 अक्टूबर: बालाघाट, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुरकलां और विदिशा में कहीं-कहीं
।