तलैया थाना क्षेत्र स्थित मोती मस्जिद से डेढ़ सौ साल पुराना गुंबद पर लगा सोने की परत चढ़ा कलस बदमाशों ने चुरा लिया करीब 7 फीट ऊंचा यह कलश इतना वजनी था कि बदमाश पूरे कलश को ले जाने के बजाय उसकी ऊपरी हिस्सा ही चुरा कर ले गए हैं घटना के समय मस्जिद में 4 चौकीदार पहरेदारी कर रहे थे लेकिन किसी को भी भनक तक नहीं लगी इतना ही नहीं मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाश नहीं दिखाई दिए पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस दूसरी बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है तिलैया पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपियों की तलाश कर रही है तलैया पुलिस ने बताया कि मोहम्मद लइक 50 मूलत ग्राम डंगरवाडा थाना शमशाबाद जिला विदिशा के हैं वह मुरली नगर करौंद में रहते हैं और औकाफ शाही संस्था के लिए काम करते हैं विराट के समय मोती मस्जिद की चौकीदारी करते हैं बुधवार गुरुवार रात मोहम्मद लाइक के अलावा मोहम्मद फारुख सलमान और अब्दुल माजिद चौकीदारी कर रहे थे उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी रात के समय मस्जिद में था गुरुवार सुबह करीब 5:00 बजे नमाज अदा करने के बाद सभी चौकीदारी सो गए थे करीब 10:00 बजे नींद खुली तो सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने आकर बताया कि मस्जिद के गुंबद में लगा एक कलश नजर नहीं आ रहा है चौकीदारी ने ऊपर चढ़कर देखा तो गुंबद पर लगा कलर्स नीचे गिरा पड़ा हुआ था और उसका ऊपरी हिस्सा नहीं था गुणवत्ता का रस निकालने के बाद चोर उसका एक हिस्सा चुरा कर फरार हो गए इस पूरे कलर्स पर सोने की परत चढ़ी हुई है कलस करीब डेढ़ सौ साल पुराना है