कार्यक्रममेंहजारोंकीसंख्यामेंउमड़ा_जनसैलाब*
दमोह/पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सामाजिक सद्भावना सम्मेलन ओबीसी एस टी एस सी मतांतरित अल्पसंख्यकों का सम्मेलन कृषि उपज मंडी दमोह में आयोजित किया गया ।
#
#जिसमेंमुख्यअतिथिमाननीयन्यायमूर्ति वी.ईश्वरैया जी पूर्व मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय आंधप्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकारअध्यक्षताश्रीदादाबैजनाथपटेल जी दमोह मार्गदर्शक #श्रीदादाबहादुरसिंहजी • विशिष्ट अतिथिश्रीवी.डी.नकवीजीपूर्वन्यायाधीशअध्यक्षसामाजिकचेतनाफाउंडेशन , #श्रीदददूप्रसादजी पूर्वकैविनेटमंत्री उत्तरप्रदेश #विश्वविदुषीसाधनाभारती जी, मुख्यसंयोजकअ. भा. OBC. SC ST न्याय जनजागरण अभियान, #श्रीप्रीतमसिंहलोधीराष्ट्रीयसंयोजकOBC,ST_SC_एकतामंचसहअध्यक्षता , #इंजीराजकुमारसिंहराजपूतकार्यकारी मुख्यसंयोजक पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष ओबीसी फ्रीट ऑफ़ इंडिया मध्यप्रदेश श्री #कंकरमुंजरे जी पूर्व सांसद बालाघाट श्री #मोतीलाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समता मूलक पार्टी श्री आर डी प्रजापति पूर्व विधायक श्री जी.पी.मालवीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद श्री #कल्याणसिंहजीगुजर संभागीय संयोजक ग्वालियर श्री प्रकाश मालवीय जी सचिव पि.वर्ग कल्याणपरिषद श्री #आनंदस्यामजीप्रेदेशअध्यक्षगोंडवानाकर्मचारी संघ ,#श्रीकांतसिंहपोरते प्रदेश संगठन मंत्रीजयस , #इंजीमहेशकुशवाहाजीराष्ट्रीयसमानता दल श्री #रामायणपटेल प्रदेशअध्यक्ष सपा .#इंजीसुरेन्द्रसिंह लोधी ,#श्रीप्रवीणसिंहलोधी जी एवं #श्रीअभिषेकसेन जीसागर* आदि देश के बरिष्ठ समाज सेवी* संगठनों के पदधिक्कारियों की उपस्थित में कार्यक्रम की शुरूआत की गई।*
,
जिसमें सर्व प्रथम अमर शहीदों एवं #डॉभीमरावअम्बेडकरजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की सुरुआत की गई ततपश्चात* अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम में आये सभी समाजों के अध्यक्षो को मंच पर स्थान देकर स्वागत किया गया जिसके बाद सभी बक्ताओ द्वारा सामाजिक समरस्ता पर बिचार रखे जिनमे प्रमुख बिंदु जातिगत जनगणना ,प्रेत्यक अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम में आये सभी समाजों के अध्यक्षो को मंच पर स्थान देकर स्वागत किया गया जिसके बाद सभी बक्ताओ द्वारा सामाजिक समरस्ता पर बिचार रखे जिनमे प्रमुख बिंदु जातिगत जनगणना ,प्रेत्यक_क्षेत्र में प्रतिनिधित्व ,क्रीमीलेयरपूर्णतः समाप्त ,कोलेजियमसिस्टम समाप्त ,न्यायालयों में प्रतिनिधित्व , समानशिक्षा व चिकित्सा नीति ,स्वामीनाथनआयोग की अनुशंसायें एवं पाखंडवाद पर कानून आदि बिषयों पर बक्ताओं द्वारा विस्तार से अपनी बात रखी जिनमे #दादाबहादुरसिंह जी ने ओबीसी एस सी एस टी को एक होकर अपने अधिकारों को प्राप्त करने एवं शोषण से बचने की बात कही वहीं सभा में #श्रीप्रीतमसिंहलोधी_जी ने सामाजिक एकता पर अपने बिचार रखे उन्होंने बताया कि में ओबीसी यस टी एस की अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा हूं उन्हें न्याय दिलाकर ही रहूंगा ओर इसमे मेरी जान चली जाए तो मुझे नीला कफ़न उड़ाना एवं देश मे दो कानून है अगड़ों का अलग कानून और पिछड़ों का अलग कानून ।
#विश्वविदुषीसाधनाभारतीजी ने जम कर पाखनवाद का विरोध किया एवं देश प्रदेश* में हो रहे बलात्कार पर सबल उठाये एवं सरकार पर सबलिया निशान लगाए आज मध्यप्रदेश की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है।#युवानेताइंकलाबीदृगपालसिंहजीने ओबीसी समाज के सभी वर्गों को एक जुट एवं अंधविश्वास ओर पाखण्डवाद पर विस्तार से अपनी बात रखी कार्यक्रम का #मंचसंचालनआचार्यपुरन* सिंह जी ने किया एवं कार्यक्रम का *आभार कार्यक्रम #संयोजकश्रीसंतोषप्रजापति_जी ने किया* कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति रही ।*