महात्मा गाँधी जी की 153 वी जयन्ती ग्वालटोली गाँधी पार्क जिला नर्मदापुरम में विशाल प्रधान मित्र मण्डली द्वारा मनाई गई, तत्पश्चात उनके चित्र पर माल्यार्पण कर युवाओं के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए और मिठाई बांटी गई ,इस दौरान भाई विशाल प्रधान के द्वारा गाँधी जी के विचारों तथा उनके द्वारा किये कार्यो पर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम में अशोक धुर्वे, रत्नेश ठाकुर, अमिष परते, सुखदेव काजले, दुर्गेश कुमार, मयंक धुर्वे, प्रेम यादव, रोहित चौहान, मयंक मिश्रा, मोहित सोनी, रोमित, मनोज कुमार एवं राहुल आदि युवा मौजूद रहे।