नवरात्रि के अष्टमी के दिन भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना को स्वेदशी हल्के हमलावर हेलिकॉप्टर्स सौंपे गए, जिसे रक्षा मंत्री ने देश को समर्पित किया।22 साल के इंतजार के बाद एयरफोर्स को सोमवार को एलसीएच लड़ाकू हेलिकॉप्टर मिल गया। रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया। ये स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर सेना की शक्ति बढ़ाएगा।