देश में विकसित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर सैन्य बलों में शामिल होने जा रहा है यह पहला मौका होगा जब वायु सेना और थल सेना दोनों ही एलसीएच को ऑपरेट करेंगे यह हेलीकॉप्टर कम गति के वायु आना से लेकर ड्रोन से जैसे ऑब्जेक्ट को भी मार गिराए गा करीब 3885 करोड़ रुपए की लागत से बने 15 एलसीएच फौज में 3 अक्टूबर को शामिल हो रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर के एयर बेस पर यह हेलीकॉप्टर शामिल करेंगे एलसीएच सेना को मिलने के बाद करीब दो दशक पुरानी यह मांग पूरी हो जाएगी हाल ही में चीन से एल एसी पर तनातनी की स्थिति के दौरान इस हॉलिकॉप्टर की बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की गई थी सूत्रों के अनुसार विधिवत शामिल होने से पहले दो एलसीएच हेलीकॉप्टर पूरी लद्दाख में तैनात किए जा चुके हैं यह हेलिकॉप्टर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने विकसित किया है यह अधिकतम 5500 किलो वजन ले जाने में सक्षम है यह …