प्रदेश में शुक्रवार को 46 निकायों के चुनाव परिणाम घोषित हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में भाजपा ने बड़ी सेंध लगाते हुए चार नगर निकायों में जीत हासिल की है दो निकाय पांडुरना और हर्रई में कांग्रेस को सफलता मिली है आदिवासी बबल 28 निकायों में भाजपा को जीत मिली है सागर जिले के 3 निकायों में भाजपा का कब्जा हुआ है 814 पार्षद पद में से 417 पर भाजपा 250 पर कांग्रेस और 131 स्थानों पर निर्दलीय चुनाव जीते हैं आम आदमी पार्टी के 7 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के छह और बहुजन समाज पार्टी के तीन पार्षद प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं अब पार्षदों में से अध्यक्ष उपाध्यक्ष बचना होगा छिंदवाड़ा सहित सभी न्याय चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ताकत झोंकी थी प्रदेश के सभी 46 नगरीय निकायों के लिए मतगणना सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुई है छिंदवाड़ा…