शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक वेयरहाउस से एक करोड़ से ज्यादा की धान गायब होने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है दरअसल हुआ यह है कि धमकी दिए जाने और मारपीट संबंधी वेयरहाउस मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों के साथ एक 8 वर्षीय बच्ची के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज कर ली है शुक्रवार को कचनार सिटी विजय नगर निवासी 32 वर्षीय लक्ष्मी ठाकुर ने लिखित शिकायत की थी कि वे मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग वह लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन शहपुरा भिटौनी में शाखा प्रबंधक है यह अनुबंधित जेबीएस गोदाम रघुवीर वेयर हाउस ग्राम झोझी स्थित गोदाम में रखी धान का भौतिक सत्यापन 11 सितंबर को किया गया इसमें मुख्य रूप से धान की 16919 बोरियां कम पाई गई जिसकी कुल मात्रा 6767 . 60 क्विंटल है और उसका मूल्य एक करोड़ 31 लाख 29 हजार ₹144 रुपए है इस शिकायत पर पुलिस ने गोदाम संचालक मुकेश सिंह पर केस दर्ज किया था