राज मंत्री रामखेलावन पटेल के बुधवार को वायरल हुए दो ऑडियो मैं मिलावटखोरों पर कार्यवाही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं पहले ऑडियो मैं मंत्री ने खाद अधिकारी नीरज विश्वकर्मा को धमकी दी कि अमरपाटन में एक भी दुकान में सैंपलिंग मी तो उल्टा लटका देंगे दूसरे ऑडियो में वे कह रहे हैं कि कहीं भी काम करो लेकिन रामनगर अमरपाटन और मुकुंदपुर में नहीं वरना जिस दिन भोपाल गया उस दिन झाबुआ मंदसौर चले जाओगे हालांकि पत्रिका ऑडियो की पुष्टि नहीं करता वायरल हुए पहले ऑडियो में मंत्री खाद्य अधिकारी से कह रहे हैं कि आपको समझ में नहीं आता है यहां सैंपल लेते हैं हम परेशान होते हैं अफसर ने कहा फॉर्मेलिटी करनी पड़ती है दूसरे ऑडियो मंत्री ने कहा विश्कर्मा जी सुधरे नहीं इतनी शिकायत है रामनगर मुकुंदपुर अमरपाटन मैं आपकी है इधर इससे पहले मंगलवार को भ्रमण पर गए विश्वकर्मा के साथ मारपीट हो गई उन्होंने पुलिस में शिकायत की है