जंगल से निकलकर वाल्मी पहाड़ी में दाखिल हुआ बाघ टी 1233 बुधवार शाम को वाल्मी संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच गया जो की आबादी के बिल्कुल नजदीक है यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शाम 7:30 बजे के करीब उसकी धार सुनी थी इसके बाद वन विभाग की टीम को खबर दी और वन कर्मी मौके पर पहुंच गए वह रात 9:30 बजे तक एक ही स्थान पर बैठकर दहाड़ता रहा उसकी मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने वाल्मी के लिए जाने वाले मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों का आवागमन बंद कर दिया था चार पहिया वाहन चालकों को ही प्रवेश दिया गया उक्त भाग सोमवार को मेंडोरा के जंगल से निकलकर 13601 के रास्ते वाल्मीकि जंगल में दाखिल हुआ था भोपाल सामान्य वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि बाग के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है दो अलग-अलग टीमें लगा दी है उसे जंगल के अंदर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं जरूरत पड़ी तो बाहर से हाथी भी मंगवाएंगे