राजधानी का क्षेत्र परिवहन कार्यालय इन दिनों प्रभारी के भरोसे चल रहा है ऐसे भोपाल में रोजाना अधिकारी नहीं बैठने के कारण और ओटीपी
के कारण कई फाइलें अटक रही है बताया जा रहा है कि बीते 1 सप्ताह से आरटीओ संजय तिवारी अवकाश पर गए हैं वे लंबी छुट्टी पर है ऐसे में आरटीओ राजगढ़ एचकेसी को भोपाल जिले का प्रभार दिया गया है ऐसे में उनके यहां रोजाना नहीं बैठने के कारण अब तक 4000 से ज्यादा फाइलें पेंडिंग हो गई है नवरात्रि के त्यौहार सीजन में शहर में रोजाना हजारों वाहनों की बिक्री हो रही है ऐसे में कई सर्वर डाउन तो कभी प्रभारी आरटीओ के उपस्थित नहीं होने के कारण वाहन मालिकों और संचालकों के काम अटक रहे हैं विभागीय सूत्रों की मानें तो भोपाल आरटीओ में अधिकांश ऑनलाइन होने के कारण थंब इंप्रेशन के बाद भी कई काम होते हैं कुछ मामलों में आरटीओ के पास ही जीते ओटीपी आते हैं जिसे डालने क…