हवाई पट्टी को एयरपोर्ट मैं बदलेगा उज्जैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन आने से 2 सप्ताह पहले राज्य सरकार ने महाकाल काली डोर को नया नाम दे दिया अब उसे महाकाल लोग के नाम से जाना जाएगा यह नाम संतो गुरुओं और उज्जैन की जनता के सुझाव के नामों के बाद तय किया गया कैबिनेट से मंजूरी देने के साथ ही तय किया कि उज्जैन हवाई पट्टी का भी विस्तार होगा पहले चरण में ₹80 करोडकी लागत से एयरपोर्ट बनेगा बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाकाल महाराज जी सरकार हैं यहां के राजा हैं पिछले आज महाकाल महाराज की धरती पर हम सभी सेवक बैठक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि शिप्रा नदी को साबरमती रिवर फ्रंट की तरह विकसित किया जाएगा चक्र नजदीक में जल प्रवाह बना रहे इसके लिए नवीन जल संरचनाएं विकसित की जाएगी देश में पहले से चार धाम में इसलिए उज्जैन का नाम उज्जैन धाम के स्थान पर महाकाल लोग किया जाना चाहिए पहली बार महाकाल की नग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *