राज्य सरकार ने काफी दिनों से खाली झाबुआ पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त कर दी है झाबुआ एसपी को मुख्यमंत्री के निर्देश पर हटाया गया था एसपी के रूप में राज्यपाल के परीसाहय अगम जैन की नियुक्ति की गई है जबकि अगम के स्थान पर ग्वालियर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव चौक से को राज्यपाल का परीसाहय है बनाया गया