जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड द्वारा मिस मिसेज टीन 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से डॉ चंचल मेश्राम ने हिस्सा लेकर ना केवल मिसेस भोपाल बल्कि मिसेज मध्यप्रदेश 2022 का खिताब जीता डॉक्टर चंचल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी 2022 में शुरू हुए थे इस कड़ी में मैंने मैसेज इंडिया जी-2 कैटेगरी मैं रजिस्ट्रेशन किया था क्योंकि मैं वर्तमान में बैतूल में रह रही हूं परंतु रजिस्ट्रेशन में बैतूल शहर का नाम नहीं था इसलिए मैंने अपनी ससुराल भोपाल से रजिस्ट्रेशन किया पूरे देश से इस प्रतियोगिता में 5000 लोगों ने हिस्सा लिया जिनके ऑडिशन गई मई 2022 में लिए गए उसके बाद तीन टैलेंट राउंड के बाद परफारमेंस के आधार पर मुझे मिसेज भोपाल 2022 का खिताब मिला फिर दूसरे दौर में जयपुर में 16 17 18 सितंबर को स्टे…