जिले में हाथियों का आतंक फिर शुरू हो गया है व्यऔहारी क्षेत्र में रविवार की देर शाम हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई जानकारी के अनुसार खारी बड़ी गांव के निवासी ग्रामीण मनीराम केवट 40 को माडा नाला के पास हाथियों ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई मनीराम मवेशी चराने जंगल में गया था उसी समय हाथियों ने उसे दौड़ाकर कुचल दिया ब्योहारी क्षेत्र के महादेवा गांव में सोमवार को साथियों को देख कर भाग 55 वर्षीय महिला रूठो भाई पत्नी बुद्धू बैगा की भी करंट लगने से मौत हो गई जिस क्षेत्र में इस समय हाथियों का दल घूम रहा है वही महादेवा गांव के बाहर अपने खेत में महिला काम कर रही थी वहां अचानक पहुंचे हाथियों के दल को देख कर वह भागी इस दौरान अपने खेत में बोर चलाने के लिए लगाए गए तार में पैर पड़ने से उसे करंट लग गया और मौत हो गई