कलियासोत तेरह शटर और वाल्मी को अपनी टेरेटरी में शामिल करने वाला बाग पिछले 1 महीने से यहां डेरा जमाए हुए हैं लगातार मूवमेंट के चलते हुए हैं अक्सर राहगीरों को दिखाई दे रहा है सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर जा रहे हैं तकरीबन 15 लोगों ने बाप को देखा इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे से उसे कैप्चर किया इसके बाद उन्होंने वीडियो भेजते हुए उन्हें जानकारी दी यही बाघ 16 सितंबर को भी दिखाई दिया था मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है भोपाल वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि यह नर बाघ है जो कि बाघिन 123 का शावक है यह मां से अलग होकर अपनी टेरेटरी बना रहा है बाघ नेता राशिद नूर ने बताया कि बाघ के मूवमेंट की जानकारी वन विभाग के पास थी उन्होंने राहगीरों के लिए 3 घंटे के लिए रास्ता बंद कर दिया