एमपी नगर पुलिस ने भाजपा अरेरा मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे के खिलाफ पत्नी से मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की एफ आई आर दर्ज की है लोखंडे की पत्नी का आरोप है कि पति 6 साल की बेटी के सामने मेरी तरफ इशारा कर मुझे डायन कह रहा था इसका विरोध करने पर बेरहमी से पीटा इसके बाद घर से भी निकाल दिया पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करा थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया का कहना है कि मामला घरेलू विवाद का होना सामने आया है पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर में रहने वाली 27 वर्षीय चेतना लोखंडे पति मुकुल लोखंडे रेडी है मुकुल भाजपा अरेरा मंडल के अध्यक्ष है चेतना ने पुलिस को बताया कि शनिवार को मैं घर पर ही थी तभी पति मुकुल नशे की हालत में घर पहुंचा उसने मेरी 6 साल की बेटी से मेरी तरफ इशारा करके बोलने लगा यह औरत डायन है इससे मत बात किया करो मैंने विरोध करते हुए कहा कि छोटी बच्ची को यह सब क्यों सिखा रहे हैं इसी पर मुकुल भड़क