मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को झाबुआ जिले के दौरे पर थे इस बार अफसरों की बजाय पार्टी नेताओं पर मामा की नजरें टेढ़ी हो गई झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर नगर पालिका चुनाव में बीजेपी पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में मुख्यमंत्री सभा करने पहुंचे जैसे ही मुख्यमंत्री ने देखा कि लोग धूप में खड़े हैं और नेताओं के लिए टेंट लगाया है तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और तुरंत ही टेंट खुलवाने के निर्देश दिए उसके बाद उन्होंने भी धूप में पहुंचकर ही करीब आधे घंटे तक आमजन को संबोधित किया शिवराज ने कहा कि जनता अगर धूप में खड़ी है तो मुख्यमंत्री भी धूप में ही खड़ा रहेगा