भोपाल मंत्रालय के प्रवेश पत्र के लिए यहाँ के कर्मचारिओ के द्वारा नियमित रूप से पास नहीं बनाते हैं. जिस से प्रदेश से आय अपनी समस्याओ अधिकारी से मीलने के लिए परेशान होते हैं… पास के लिए आय कर्मचारिओ की मन मर्जी चलती हैं कई अधिकारी अंदर से आने वाले व्यक्तिओ को पास खिड़की पर बुलाकर पास बना देते हैं. ना बैठ ने की विवस्था ना पानी की. और पंखे भी बंद हैं. ऐसी इस्थित से मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी की बड़ी लहपरवाही हैं. क्या कर्मचारिओं पर कार्यवही होंगी