हनुमानगंज स्थित रेलवे कॉलोनी में 2 बदमाशों ने एक महिला को अपनी बातों में उठाकर उन्हें ₹100000 देकर उनका मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उतरवा दिए महिला ने जब कपड़े में लिपटी नोट देखे तो उसमें कागज की कर्तन थी हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार रविशंकर नगर हबीब गंज निवासी ताराबाई जाधव 18 सितंबर को रंगमहल चौराहे से लाल बाग से नादरा बस स्टैंड उतरी थी तभी उन्हें दो युवकों ने अपनी बातों में उलझा लिया युवक उनसे बातचीत करते हुए पुणे रेलवे कॉलोनी स्थित मंदिर के पास लेकर गया यहां जो तुमने एक कपड़े में लिपटी ₹100000 के नोट की गड्डी दी इसके बाद बदमाशों मंगलसूत्र व कान के टॉप्स ले लिए बदमाशों के जाने के बाद जब उन्होंने पन्नी खोली तो उसमें कागज की कतरन थी उन्हें जीआरपी में शिकायत की थी जीआरपी ने जीरो पर केस दर्ज कर डायरी हनुमानगंज थाने भेजी थी