खेल भावना की सबसे भावुक तस्वीर देखनी है तो टेनिस जगत के इन दिग्गजों की नम आंखें देखे मौका था रोजर फेडरर के करियर का आखिरी मैं इससे भी दिलचस्प यह कि उनके जोड़ीदार बने चिर प्रतिद्वंदी रहे राफेल नडाल यह वहीं नडाल है जिन्होंने सबसे ज्यादा ग्रेट स्लैम जीतने का फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा था शुक्रवार रात मैच खत्म होते ही दोनों की आंखें छलक पड़ी नडाल ने फेडरर के खिलाफ पहला मैच 2004 में खोला था