कनाडा में हेट क्राइम नस्लीय हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियां तेजी बड़ी है ऐसे में विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों व छात्रों को सतर्क व चौकस रहने की सलाह दी गई है विदेश मंत्रालय ने कहा कनाडा में भारतीयों के खिलाफ बड़ी हिंसक घटनाओं को हमारे उच्च योग एवं महावाणिज्य दूतावास ने वहां के प्रशासन के समक्ष उठाया है भारत ने इन अपराधों की जांच करने एवं उपयुक्त कार्रवाई का आग्रह किया है मंत्रालय ने कहा भारतीय नागरिक एवं छात्र ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो तथा वैंकूवर में महावाणिज्य दूतावास की वेबसाइट या मदद पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं