भोपाल । न्यू मार्केट हनुमान मंदिर समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सुंदकाण्ड का आयोजन किया गया इसमें भजन मंडली द्वारा भजनो का गायन किया गया तथा इस अवसर पर प्रसादी वितरण की गयी । इस कार्यक्रम में आनंद कुमार श्याम (गोंड चित्रकार) एवं राम बख्स भारती सहित सैकडाेे श्रध्दालु उपस्थित हुए ।