राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को मुस्लिम बुद्धिजीवियों और इमामो से मिलने कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे यही ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन का दफ्तर है जहां भागवत की मुलाकात ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर उमर इलियासी से हुई भागवत ने मौलाना जमील इलियासी की मजार पर फूल भी चढ़ाएं गुरुवार को उनकी बरसी थी इस दौरान उमर इलियासी और भागवत के 1 घंटे से ज्यादा बंद कमरे में बातचीत हुए किसी मुस्लिम धार्मिक संगठन के प्रमुख से तंग द्रमुक की मस्जिद में यह पहली मुलाकात है इसके बाद भागवत ने उत्तरी दिल्ली में मदरसा ताजवीदुल कुरान का भी दौरा किया और बच्चों से चर्चा की डॉ उमर इलियासी ने कहा भागवत ने कहा कि हमारा डीएनए एक है सिर्फ इबादत का तरीका अलग है भागवत राष्ट्रऋषि है वे देश के राष्ट्रपिता है राष्ट्रपिता कहा ना खुशी की बात है यही मोहब्बत का पैगाम देना चाहिए मैं शुक्रगुजार हूं कि वे हमारे निमंत्रण पर यहां आए