कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सी यू ईटीवी भोपाल की सिद्धि गोथी ने 100 परसेंटाइल हासिल ने सीयूईटी का रिजल्ट बीते शुक्रवार को जारी किया गया था एग्जाम की तैयारियों को लेकर सिद्धि बताती है कि मैंने बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद 1 महीने का पूरा समय सिर्फ self-study को दिया इस 1 महीने में सारे सब्जेक्ट को फिर से रिवाइज किया मैं कोशिश करती थी कि दिन में कम से कम 8 घंटे का समय सब्जेक्ट के रिवीजन पर दो सभी सब्जेक्ट में टॉपिक वाइज शॉर्ट नोट्स तैयार किए रिवीजन किया और फिर एम क्यूब सॉल्व किए मेरा टारगेट न्यू के टॉप कॉलेज से साइकोलॉजी में बीए ऑनर्स करना था अब जबकि चारों सब्जेक्ट में 100 परसेंटाइल स्कोर कर लिए हैं तक उम्मीद है कि लेडी श्रीराम कॉलेज में मनपसंद कोर्स मिल जाएगा