कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया और अन्य को सीबीआई ने 12 साल पुराने मामले में क्लीन चिट दे दी है उद्योगपतियों वकीलों और पत्रकारों सहित कई जाने-माने लोगों की राडिया के साथ बातचीत के टेप लीक होने पर उस समय बवाल हुआ था इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए थे अब अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी सीबीआई की ओर से अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल ऐस्वर्या भाटी ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच को बताया कि उसने 14 प्रारंभिक जांच भी दर्ज कर 5800 टेप की जांच की लेकिन इसमें अपराध का केस नहीं पाया गया इसके बाद सील लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की गई उन्होंने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा की निजता के अधिकार के तहत संरक्षण मांगते हुए टेपों को सार्वजनिक करने से रोकने की याचिका का निपटारा किया जा सकता है