भारत की पहली ट्रांसजेंडर कथक नृत्यांगना देविका देवेंद्र एक मंगलामुखी बुधवार को कथन की प्रस्तुति देंगी भोपाल हाट में शास्त्रीय नृत्य पर आधारित शामें कत्थक शो में यह प्रस्तुति होगी इसमें लखनऊ घराने के कथक की बारीकियां बताई जाएंगी कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण वंदना से होगी इसके बाद पारंपरिक तीनताल सलामी के अंदाज सरगम और अभिनय में ठुमरी याद पिया कीआएगी की प्रस्तुति दी जाएगी