भोपाल नगर निगम का अतिक्रमण अमला एक बार फिर बैकफुट पर नजर आया नगर निगम अफसरों के सामने ही कांग्रेस पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान ने अतिक्रमण अमले के मिनी ट्रक पर कब्जा कर लिया निगम के ड्राइवर को हटाकर वे खुद ही ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और ट्रक को वहां से दूर ले गए अमला मंगलवार को गुलाब उद्यान के पास 40 झुग्गियों में रहने वाले आदिवासी परिवारों को शिफ्ट करने पहुंचा था इन परिवारों को हाउसिंग फाॅर अाॅल के तहत बनाए गए कोकता प्रोजेक्ट में मकान आवंटित किए गए हैं मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे अतिक्रमण आमला लिंक रोड नंबर 1 के साथ इस मौके पर पहुंचा था यह 40 आदिवासी परिवार सरकारी जमीन पर लंबे समय से अपनी झुग्गी बनाकर दे रहे थे