फ्लोरिडा में सेटल हो चुके अनिल जेठवा बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन उन्हें दुख है की शादी में उनके अपने नहीं पहुंच पाएंगे उनके छोटे भाई समेत 25 करीबी रिश्तेदार भारत में रहते हैं उन्हें विजिटर वीसा का अपॉइंटमेंट 2024 से पहले नहीं मिल रहा ऐसे अनेक भारतीय परिवार अमेरिकी वीसा के वेटिंग टाइम से त्रस्त हैं हजारों छात्रों और रोजगार आधारित वीसा पाने की तमन्ना 2023 में भी पूरी नहीं होने जा रही क्योंकि 2022 से इसके लिए एच1बी वर्क दिशा की 65000 की सीमा समाप्त हो चुकी है इसके दरवाजे अप्रैल 2024 में ही खुलेंगे