कोराेकाल के बाद नए वर्क कल्चर से महिलाओं को ज्यादा फायदा हुआ है ग्रांट थॉर्टन द्वारा भारत की 250 से ज्यादा कंपनियों पर किए गए सर्वे के नतीजे ऐसा कहते हैं इसके मुताबिक 63% का मानना है कि वर्क फ्रॉम होम और काम के घंटों की आजादी जैसे नए वर्क कल्चर से महिला कर्मचारियों को लाभ हुआ है 49% का यह भी कहना है कि कंपनी में महिला व पुरुष का औसत सुधारने के लिए स्टॉकहोल्डर ने दबाव बढ़ाया वहीं 90% ऐसा मानते हैं कि इस नए वर्क कल्चर की वजह से लंबी अवधि में भी महिलाओं के करियर को और ऊंची उड़ान मिल सकती है