संपादक महोदय
गोंडवाना समय।
दिनांक 19/09/2022 को
आदिवासी विकास विभाग
कलेक्टर जिला जबलपुर द्वारा आरक्षित एक एकड़ भूमि मोहनिया पनागर रोड जबलपुर में आरक्षित हुई है।
दिनांक 12/09/2022 को जबलपुर में जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में 18 सितंबर 2022 को बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में बैठक रखी गई थी जिसमें माननीय डॉ.कुंवर विजय शाह जी वनमंत्री मध्यप्रदेश शासन का आगमन हुआ था। माननीय मुख्यमंत्री जी 20012 में जबलपुर प्रवास के दौरान घोषणा की गई थी।दस वर्ष गुजर जाने के बाद अभी तक आदिवासी समाज का भवन नहीं बनाया गया। राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह और गोंड गोंडी गोंडवाना पारम्परिक संस्कृति वाद्य यंत्र वेशभूषा वीर वीरांगनाओं की अमर गाथा को दर्शाती हुई कला संगीत संग्राहलय को समाहित किया जायेगा।।
आडीटोरिम थियेटर भी संभावित होगा। गोंडवाना महासभा की प्रमुख मांगों को सम्मिलित किया जायेगा।
1.प्रेरणा केन्द्र म्यूजियम
2.एयरपोर्ट वीरांगना महारानी दुर्गावती का नाम।
3.राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह रेल्वे स्टेशन जबलपुर।
4.मदन महल ओवर ब्रिज में 52 गढ़ के अधिपति दी ग्रेट गोंड सम्राट संग्राम शाह जी।
5.जबलपुर धार्मिक स्थल ट्रस्ट में समाज के प्रतिनिधि मण्डल को सम्मिलित किया जाय।। सन 2016 में माननीय डॉ.कुंवर विजय शाह जी खाद्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन में रहे जब मानस भवन में राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह जी का बलिदान दिवस मनाया गया तब से शासकीय स्तर पर जबलपुर में कार्यक्रम हो रहा है सम्पूर्ण श्रेय माननीय मंत्री जी को जाता है।उस समय माननीया डॉ.स्वाति सदानंद गोडबोले माननीया श्रीमती नंदनी मरावी जी विधायक सिहोरा फिल्म माटी और प्रेम रत्न धन पायो सिक्योरिटी आफीसर का अभिनय करने वाले दीपराज राणा मुम्बई से आगमन हुआ था। राजस्थान से सांसद मीणा जी का आगमन हुआ था।उन क्षणों को आदिवासी समाज अविस्मरणीय बनाये हुए है।
माननीय मंत्री जी हमेशा समाज को पहचान देने के लिए तत्पर रहते हैं।
महेश कुमार वट्टी
प्रदेश सचिव
अखिल गोंडवाना महासभा मध्यप्रदेश