राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब संदिग्ध सामान कि रेलवे को इसमें नहीं मिल पाएगी वजह रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ के थाने में मौजूद तीनों डॉग भी 29 अगस्त को रिटायर हो गए हैं इससे पहले तीन और डॉग रिटायर हो चुके हैं अब केवल रानी कमलापति स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में दो वहीं भोपाल डिवीजन के बीना स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में भी एक ही डॉग से से इटारसी में दो डॉग बचे हैं नियमानुसार एक स्टेशन पर कम से कम 3 लोग होने चाहिए ताकि 8 घंटे की शिफ्ट में इन को ड्यूटी पर लगाया जा सके