आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रहा है शिक्षकों का आंदोलन अभी खत्म भी नहीं हुआ कि अब प्रदेश के संविदा कर्मचारियों ने भी आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने गांधी जयंती से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है महासंघ ने दावा किया है कि इस आंदोलन में ज्यादातर विभागों के सैकड़ों संविदा कर्मचारी शामिल होंगे लिंक रोड नंबर 1 स्थित चिनार पार्क में हुई बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि विधिवत चयन प्रक्रिया के जरिए भर्ती हुए संविदा कर्मचारी आज तक नियमित नहीं हुए यह नियमित कर्मचारियों की तुलना में एक चौथाई वेतन पर काम कर रहे हैं