कमीशन का लालच देकर महिलाओं से 6.50 लाख की ठगी करने वाली शातिर जालसाज महिला को बैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक ओल्ड 3 सेवा सदन निवासी 43 वर्षीय कशिश आसवानी की शिकायत पर ग्लोबस ग्रीन लेकर कॉलोनी निवासी मोनिका को हलालपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है आरोपी मोनिका निकास इसके अलावा नीता संभवानी संजय आसनी व अन्य लोगों से ठगी की गई है मोनिका लोगों को एक कंपनी से जुड़ने की बात कहकर रू400000 इनवेस्ट करने की कहती थी इसके बाद सदस्य जोड़ने पर हर माह रू18000 कमीशन देने का लालच दे दी थी आरोपी ने अलग-अलग लोगों से 6.68 लाख रुपए लेकर ठगी की है