गत 28 जून को दोपहर 3:45 बजे मालदास स्ट्रीट में टेलर कन्हैया लाल का गला रेतने वाले आतंकी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद को एनआईए शनिवार तड़के 5:00 बजे घटनास्थल पर लाइव सीन रिएक्शन के लिए लेकर पहुंची एनआईए टीम ने दोनों से 28 मिनट तक कड़ी पूछताछ की दोनों ने एनआईए को बताया कि कन्हैया लाल का गला काटने के लिए 13 से 28 जून यानी घटना वाले दिन तक रेकी की और कार्रवाई इसके बाद कन्हैया लाल की दुकान में घुसे कन्हैया नाम लेने में मकगूल हुआ तो दो बड़े जोरों से उनकी गर्दन पर तब तक बार 26 बार की है जब तक कि वह काट नहीं गई कोई बीच में हथियार लेकर तैयार खड़े थेता तो आरोपी मोहसिन और आसिफ मालदास स्ट्रीट के मुहाने पर हथियार लेकर तैयार खड़े थे