70 साल बाद देश फिर चीताें से आबाद हो गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह अपने जन्मदिन पर शिवपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में अफ़्रीका के नामीबिया से लाए गए 8 में से 2 चीजों को विशेष बाड़े में छोड़ा इनमें पांच मादा और तीन नर रहे नर चीताें की उम्र साडे 5 साल में मादा चीताें में 5 साल तो बाकी 2 साल ढाई साल और 4 साल की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीताें को मुक्त करने के बाद वीडियो संदेश में कहा कि कूनो नेशनल पार्क में चीताें को देखने के लिए लोगों को धैर्य दिखाना होगा कुछ महीने इंतजार करना होगा वही चीता मित्रों से चर्चा में मोदी ने कहा जब तक चीताें का समय पूरा नहीं हो जाता तब तक नेता हो या उनके रिश्तेदार किसी को घुसने मत देना मैं हूं या कोई मेरा नाम लेकर आए तो भी रोक लेना