गांधीनगर स्थित आबकारी विदेशी मदिरा स्टोर में शनिवार को एक्सपायरी डेट की चार अलग-अलग ब्रांड की 9000 पेटी बियर नष्ट की गई इसकी कीमत 1.5 करोड रुपए बताई जाती है आबकारी अफसरों के अनुसार निर्माण के बाद 6 माह के भीतर यह बीयर उपयोग नहीं की जा सकी इसलिए इसे नष्ट किया गया बियर को नष्ट करने के लिए आपका रीस्टोर के बाहर बोतल रखकर उनके ऊपर रोड रोलर चलाया गया इस पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई यह कार्रवाई भोपाल संभाग कार्यालय के निर्देशन में हुई इसके अलावा दो अलग-अलग टीमों ने बैरागढ़ और लालघाटी क्षेत्र में होटल और ढाबों पर अवैध मदिरापान की चेकिंग की इस दौरान 56 केस बनाया जाए भोपाल जिले के आबकारी कंट्रोलर एसएस गोयल ने बताया कि ढाबों और होटलों में अवैध मदिरा बिक्री की कार्रवाई जारी रहेगी