बलिदान दिवस 18 सितम्बर 2022 को गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा प्रतिमा स्थल गोंडवाना चौक जबलपुर
भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन की उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित 32 वर्ष पहले आदिवासी महासंघ के द्वारा राजा और कुंवर के इतिहास को खोज किया गया था। नाट्य मंचन मानस भवन जबलपुर में किया गया था।अब देश प्रदेश के महामहिम उपराष्ट्रपति भारत सरकार महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन मंत्री गण विधायक सांसदों की उपस्थिति में मनाया जाने लगा। गोंडवाना समग्र विकास क्रांतिआंदोलन के महानायक दादा हीरा सिंह मरकाम जी।हर वर्ष कार्यक्रम में आते रहे हैं।परिणाम हमारा कारवां मंजिल की तरफ गोंडवाना राज्य की कल्पना की ओर बढ़ रहा है। फिल्मकार निदेशक गोंडवाना विजन महेश कुमार वट्टी प्रदेश सचिव अखिल गोंडवाना महासभा मध्यप्रदेश। प्रदेश कार्यालय को सूचनार्थ प्रेषित