पिछले साल 31 मार्च तक वसूले गए संपत्ति कर और 25% हिस्सा संबंधित वार्ड में भी खर्च होगा पिछले साल की वसूली के आधार पर हर वार्ड में विकास कार्यों के लिए 15 वार्डों में सड़कों और नालियों के निर्माण और सुधार जैसे काम हो सकेंगे नई निगम परिषद गठन के बाद से ही पार्षद निधि स्वीकृत करने और संपत्ति कर का 50% हिस्सा वार्ड में ही खर्च करने की मांग कर रहे थे शुक्रवार को हुई एमआईसी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद सहमति बनी कि वित्त वर्ष आधा बीत गया है इसलिए संपत्ति कर का 25% हिस्सा वार्डों में खर्च किया जा सकता है