चौकीदारों का कत्ल करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद दुबे उर्फ हल्कू को अभी लगता है कि वह जेल से बाहर आएगा चार कत्ल और एक जानलेवा हमले के इल्जाम के साथ शुक्रवार दोपहर उसे सागर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है खजूरी सड़क पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने कहा कि मेरी छोटी सी गलती के कारण ही पुलिस मुझे पकड़ पाई गलती का मुझे अफसोस रहेगा मुझे पता ही नहीं चला कि सागर में किए गए मर्डर के बाद फोन जेब में कैसे ऑन हो गया उसने कहा कि मुझे पता है कि सागर पुलिस ने मुझे इसी फोन के आधार पर मुझे वहां ढूंढ पाई है शिव प्रसाद ने कहा कि जब मैं जेल जाऊंगा तो वहां पर पर्सनल कोर्स करूंगा सागर के बारे में समझूंगा जेल से बाहर आऊंगा तब बड़ा हैकर बनूंगा बड़ा गैंगस्टर तो नहीं बन पाया लेकिन नाम तो कमाल ही लिया है अब चाय व की दुनिया में भी नाम कमाना है पुलिस की गिरफ्त में होने के बाद भी उसके चेहरे पर शिकन नहीं रही खजूरी सड़क पुलिस गुरुवार को उसे सागर से भोपाल लाई थी प्रोडक्शन वारंट पर उसे 1 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया था एडिशनल डीसीपी महावीर मुजाल्दे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उसकी रिमांड अवधि खत्म हो गई इसके बाद सागर जेल पहुंचा दिया गया है