जनता की आवाज को मंच प्रदान करने रूबरू का दूसरा आयोजन रविवार सुबह 10:30 बजे कोलार रोड स्थित संस्कार मैरिज गार्डन में होगा इसमें जोन 18 और 19 यानी वार्ड 80, 81, 82, 83, 84, 85 की जनता सवाल पूछेगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा होंगे इसमें सभी 6 वार्डों के पार्षद एसडीएम तहसीलदार कोलार थाने आईटीआई दोनों जोनल अधिकारी सिविल और जल कार्य के इंजीनियर एएचओ आदि मौजूद रहेंगे